सुस्त गति से चल रहा सड़क निर्माण कार्य, लोगों की बढ़ी मुसीबत

उबड़-खाबड़ रास्ते से आना-जाना लोगों की मजबूरी हो गई है।

धमतरी, 16 नवंबर (हि.स.)।धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक में लोक निर्माण विभाग द्वारा चल रहे सड़क निर्माण की सुस्त गति से लोग खासे परेशान हैं। सड़क मरम्मत कार्य में लेटलतीफी होने से लोग हलकान हैं। सड़क मार्ग पर चलने पर हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों ने सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग की है।

ब्लाक मुख्यालय कुरुद पहुंचने के मार्ग चर्रा, कोकड़ी, खैरा, बानगर, कातलबोड़, झुरानवागांव, सिवनी, बारना, सेमरा और अन्य गांवों के लोगों को इस मार्ग से गुजरने में बहुत परेशानी हो रही है। इस गड्ढेदार मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है, जिससे कई लोग चोटिल हो चुके हैं। रोजाना बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं संतगुरु घासीदास महाविद्यालय कुरुद, कृषि महाविद्यालय चर्रा, आईटीआई, केंद्रीय विद्यालय और अन्य संस्थाओं में पढ़ने के लिए इसी

मार्ग से आते जाते हैं। खतरनाक रास्ते से अपनी जान जोखिम में डालकर अध्ययन के लिए आनेवाले छात्र-छात्राओं क पालकों में कार्य की सुस्ती को लेकर आक्रोश है। जनपद सदस्य रविंद्र साहू ने बताया कि कुरुद बाजार में खरीदारी करने वाले सब्जी मंडी और कृषि उपज मंडी में कृषकों को अपनी उपज बेचने लाने में परेशानी हो रही है। स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले लोग भी परेशान है। सड़क मरम्मत के लिए लाखों की स्वीकृति हुई है। महीनों बीत गये पर अब तक डामरीकरण नहीं हो पाया है। केवल बजरी गिट्टी डालकर छोड़ दिया है जो दोपहिया वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। रविंद्र ने कहा कि इस मार्ग शीघ्र डामरीकरण किया जाए।

समय पर कार्य करने कहा गया है

संबंधित ठेकेदार का काम भखारा क्षेत्र के एक सड़क मार्ग पर चल रहा है। चर्रा मार्ग का बीटी पेच करने बोला हूं तो समय-सीमा में काम हो जाने की बात कही है। एक बार उन्हें पत्र लिखकर कार्य में तेजी लाने की भी निर्देश कर चुके हैं, समय पर कार्य नहीं हुआ तो कार्रवाई करेंगे।

रामाधार सिंह गंजीर, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी कुरुद

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर