
हरिद्वार, 4 मार्च (हि.स.)। लक्सर पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसके पास से 18.79 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रिक तराजू व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को बीजोपुरा तिराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। वह पुलिस को देखकर खेतों की ओर भागने लगा, जिसको पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मोहसिन पुत्र कल्लु कस्बा सहानपुर, बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक लंढौरा निवासी सहजामा पुत्र खलील को देने के लिए आया था, जिसका वह बीजोपुरा तिराहे पर इंतजार कर रहा था।
कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि तस्कर को रायसी रोड, बीजोपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 18.79 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला