शिक्षा जगत में स्मार्टफोन टैबलेट की भूमिका अद्वितीय है :अरविंद सिंह
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
हरदोई, 13 नवंबर (हि.स.)। बुद्धवार को
डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्लीपुर हरदोई में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरविंद सिंह ने कहा कि शिक्षा जगत में स्मार्टफोन टैबलेट की भूमिका अद्वितीय है। तकनीकी युग में इससे छात्र विभिन्न विषयों की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकते हैं आप सभी अपने स्मार्टफोन टैबलेट का उपयोग आगे की शिक्षा में कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि रविंद्र सिंह ने कहा कि आजकल तकनीकी शिक्षा के द्वारा विभिन्न रास्ते सरलता से प्राप्त हो जाते हैं ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि अरविंद सिंह व अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने किया। टेबलेट वितरण का कार्यक्रम में परास्नातक (एम.ए.,एम.एस-सी.) कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ.शशिकांत पांडे आनंद विशारद,मुकेश कुमार पारुल गुप्ता शिवम शुक्ला,मेघा गुप्ता, अवंतिका अस्थाना आदि महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना