शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय जिलाधिकारी करेगें : ​आबकारी मंत्री

लखनऊ, 08 जुलाई(हि.स.)। उप्र के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार काे कांवड़ यात्रा मार्गाें में आने वाली शराब दुकानाें की बंदी काे लेकर पत्रकाराें काे अहम जानकारी दी।

उन्हाेंने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर तमाम शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय जिले के जिलाधिकारी करेगें। शराब की दुकानों को बंद करने का कोई शासनादेश नहीं है। इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार भी जिलाधिकारी का ही हाेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर