अंतर महाविद्यालय गर्ल्स वॉलीवाल टूर्नामेंट, एसएम कॉलेज ने जीता खिताब
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
भागलपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। एसएम कॉलेज की मेजबानी में अंतर महाविद्यालय वॉलीवाल वीमेन सरोज शंकर भगत ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को एसएम कॉलेज भागलपुर और जीबी कॉलेज नवगछिया के बीच हुआ, जिसमें कांटे के मुकाबले में एसएम कॉलेज ने जीबी कॉलेज नवगछिया को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मे एसएम कॉलेज ने जीबी कॉलेज को 25-08 और 25-17 से पराजित किया। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन कॉलेज कैम्पस में किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन टीएमबीयू की डीएसडब्लू डॉ अर्चना कुमारी साह, एसएम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा झा और विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। चार महाविद्यालय की टीमों ने प्रतियोगिता में भगा लिया जबकि छः महाविद्यालयों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। प्रतियोगिता में एसएम कॉलेज, मारवाड़ी महाविद्यालय, जीबी कॉलेज नवगछिया और मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की टीम ने हिस्सा लिया। वहीं एसएसपीएस कॉलेज शम्भूगंज और पीबीएस कॉलेज की टीम नहीं आ पायी थी। पहले राउंड में जीबी कॉलेज और एमएएम कॉलेज नवगछिया के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जीबी कॉलेज ने मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय को 2-0 से शिकस्त दी। वहीं दूसरे राउंड में एसएम कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज के बीच हुए मुकाबला में मेजबान एसएम कॉलेज 2-0 से विजयी हुईं। मालूम हो की वर्तमान प्राचार्या डॉ निशा झा के कार्यकाल में पहला मेजबानी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। रनर और विनर दोनों टीमों को एसएम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा झा ने ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित की। कमेंट्री इंग्लिश की शिक्षिका डॉ श्वेता सिंह कोमल कर रही थी। आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ अनुराधा प्रसाद ने किया। कॉलेज के पीटीआई एसके सुधांशु आयोजन में सक्रिय थे। इस अवसर पर डॉ मुकेश कुमार सिंह, टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, टीम मैनेजर डॉ चैतन्या सी दामू, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ अंजू कुमारी, डॉ सुप्रिया शालिनी, डॉ हिमांशु शेखर, डॉ निशा कुमारी, डॉ लोकेश कुमार, डॉ चांदनी कुमारी, डॉ साधना श्रीवास्तव, डॉ विक्रम सेन, डॉ पृथा बसु, डॉ नाहिद इरफ़ान, डॉ सबा रइस, डॉ सुनीता सिन्हा, डॉ सारिका, डॉ कंचन प्रसाद सहित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहे। सेलेक्टर की भूमिका में डॉ रूचि श्री, नेशनल रेफरी नीलकमल राय, अजय राय, मुरारी सिंह, प्रदीप सिंह, हीरा कुमार भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



