डेबरा में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से 387 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

कोलकाता, 11 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना क्षेत्र से पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 99 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार शाम इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात एसटीएफ की एक टीम ने डेबरा थाना अंतर्गत सोनालिका होटल के पास छापेमारी की। इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया था।
ट्रक की गहन तलाशी के दौरान उसमें रखे तरबूज के नीचे बोरियों में छिपाकर रखा गया कुल 387 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जांच में पता चला है कि यह गांजा ओडिशा से लाकर पश्चिम बंगाल में बेचने की योजना थी।
पुलिस ने मौके से आरोपित रबिन घोष (38) को गिरफ्तार किया जो पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा बाजार का निवासी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि रबिन एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
इस मामले में डेबरा थाना में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस रिमांड में लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर