
सहारनपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। अपराध व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में एक शातिर नशा तस्कर अभियुक्त सागर पुत्र राकेश निवासी बाईखेडी थाना नकुड सहारनपुर को मोल्हू की कोठी से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर खण्डर के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे 01 किलो 13 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर (हेरोइन पाउडर-हल्के गुलाबी रंग) जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ है, बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा किये जा रहे नशे के कारोबार लिंकों की भी जाँच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने जानकारी दी कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह कम पढ़ा लिखा है व मजदूरी का कार्य करता है। पैसो की तंगी के कारण वह नशे के कारोबार में पड़ गया। जिससे उसे अच्छा मुनाफा होने लगा। 08 अप्रैल को उसने किसी व्यक्ति से नशीला पाउडर खरीदा था, जिसका नाम पता वह नहीं जानता। इसी नशीले पाउडर को सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास कहीं छुपाने जा रहा था कि तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर शीघ्र न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI