आरएएस भर्ती के लिए अब तक 5.15 लाख आवेदन, दाे फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा
- Admin Admin
- Oct 18, 2024
अजमेर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम जारी हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। कुल 733 पद, जिसमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं। आवेदन प्रोसेस 19 सितम्बर से शुरू हुआ था। सिलेबस वेबसाइट पर उपलब्ध है और प्री-एग्जाम दाे फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। हालांकि, आरएएस एग्जाम के मेंस एग्जाम का रिजल्ट आना बाकी है। अब तक करीब 5.15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी फॉर्म भर चुके हैं।
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के आवेदन 19 सितम्बर से भरने शुरू हुए। ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। सचिव रामनिवास ने बताया कि राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा दाे फरवरी 2025 को होगी। आयोग सिलेबस जारी कर चुका है। आयोग में पेपर सैटिंग का काम जारी है। नवम्बर-दिसम्बर तक कामकाज खत्म कर प्रिंटिंग और अन्य कार्य होंगे। इस दौरान ही आयोग केंद्रों का निर्धारण करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित