बाबू छाेटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज में अब तक 700 विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश

धमतरी, 18 जुलाई (हि.स.)। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से संबद्ध बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तृतीय चरण में प्रवेश की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो गई है। इस चरण में 25 जुलाई तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। पहले और दूसरे चरण सहित स्नातक और स्नातकोत्तर के कुल 700 से अधिक सीटों पर विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।

बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए तृतीय चरण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। तृतीय चरण में स्नातक के 803 और स्नातकोत्तर के 550 सहित कुल 1353 रिक्त सीटों के विषयवार मेरिट सूची जारी कर दी गई है।

बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रजिस्टार परमानंद भोई ने शुक्रवार को बताया कि 15 जुलाई को तृतीय चरण में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है। संस्था के सूचना पटल पर मेरिट सूची के साथ ही वेटिंग लिस्ट भी जारी कर दी गई। छात्र-छात्राएं महाविद्यालय आकर सूची का अवलोकन कर प्रवेश ले सकते है। प्रवेश के लिए छात्रों को संबंधित विभाग में जाकर प्रवेश कार्ड प्राप्त कर काउंटर में शुल्क जमा करना है।

तृतीय चरण में 25 जुलाई तक विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है। 18 जुलाई तक बीए में 200, बी काम में 147, बीएससी बायो में 138, बीएससी आईटी में 26, बीएससी गणित में 31 और बीएससी होम साइंस में 14 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले चुके है। जानकारी के अनुसार बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रिक्त सीटों के लिए तृतीय चरण में प्रवेश के लिए मंगलवार शाम को विषयवार मेरिट सूची जारी हुई।जिसमें सबसे ज्यादा बीसीए में 68.6 प्रतिशत कट आफ गया। इसी तरह बीएससी बायो में 64.8 प्रतिशत, बीएससी आईटी में 62.6 प्रतिशत, बीए में 62 प्रतिशत और बीएससी गणित में 45.6 प्रतिशत, बी काम में 66 प्रतिशत, बीएससी होम साइंस 51.8 प्रतिशत और एलएलबी में 68.33 प्रतिशत कट आफ गया है। वहीं डीसीए में 55.2 प्रतिशत और पीजीडीसीए में 47.33 प्रतिशत कट आफ गया है। पीजी कालेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक पाठ्यक्रमों में 1290 और स्नातकोत्तर में 750 सहित कुल 2040 सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। 14 जुलाई को द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें स्नातक में 487 और स्नातकोत्तर में 200 सहित कुल 687 सीटों पर विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।

उल्‍लेखनीय है कि तृतीय चरण में प्रवेश के लिए कई संकायों में आरक्षित वर्ग की सीटों के लिए कोई आवेदन नहीं आया है। जिसकी वजह से कट आफ सूची में आरक्षित वर्ग के कट आफ अंक में निरंक प्रदर्शित किया गया है। जिसमें बीएससी गणित में एसटी, एससी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी में कोई आवेदन नहीं आया है। बी काम और डीसीए में एससी वर्ग से कोई आवेदन नहीं मिला है। बीएससी होम साइंस में एसटी और एससी और पीडब्ल्यूडी में कोई आवेदन नहीं आया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर