सामाजिक सुरक्षा अधिकारी 9,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
जम्मू, 17 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) जम्मू के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को शिकायतकर्ता से 9,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने आज एक शिकायत के आधार पर तत्काल मामला दर्ज किया कि शिकायतकर्ता की पत्नी एक निजी फर्म चला रही थी जो बंद हो गई और शुरू से ही कोई व्यवसाय नहीं कर रही है। हालांकि ईएसआईसी क्षेत्रीय कार्यालय, जम्मू ईएसआईसी में अंशदान जमा न करने के लिए धारा 45 के तहत नोटिस जारी करके परेशान कर रहा है।
जब शिकायतकर्ता सामाजिक सुरक्षा अधिकारी से मिला तो उन्होंने कार्यवाही बंद करने के लिए शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की अवैध रिश्वत की मांग की। सीबीआई ने सोमवार को ही जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 9,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



