आपातकाल में सामाजिक संगठन प्रशिक्षण संस्थाएं आगे आएं

मुंबई, 10 मई ( हि. स.) । ठाणे जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे और संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. ज्ञानेश्वर चव्हाण नगर आयुक्त, निवासी उप कलेक्टर डॉ. संदीप माने और जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आज ठाणे जिले के सामाजिक संगठनों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों और पूर्व सैनिक संगठनों से तत्काल उपलब्ध जनशक्ति और अन्य संसाधनों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने की अपील की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संबंधित तहसील के तहसीलदार और नगर निगम के अधीन आने वाली संस्थाएं अगले तीन दिनों के भीतर यह जानकारी नगर निगम के उपायुक्त (मुख्यालय) को भेज दें। यह महत्वपूर्ण अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है। यह जानकारी जिले में आपातकालीन प्रबंधन को और बेहतर बनाने तथा किसी भी आवश्यक स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराने में उपयोगी होगी। प्रशासन ने यह कदम सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवकों के बड़े नेटवर्क, प्रशिक्षण संस्थानों से कुशल जनशक्ति तथा पूर्व सैनिकों के अनुभव और अनुशासन का उपयोग करने के उद्देश्य से उठाया है। इस अपील के अनुसार, जिले के प्रत्येक सामाजिक संगठन से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने संगठन के सक्रिय सदस्यों की संख्या, उनके विशेष कौशल की जानकारी (जैसे प्राथमिक चिकित्सा, खोज और बचाव कार्य, परामर्श, आदि), संगठन से आवश्यक उपकरण (वाहन, चिकित्सा आपूर्ति, संचार प्रणाली, आदि) और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के संपर्क नंबर प्रस्तुत करें। इसी प्रकार, विभिन्न व्यावसायिक एवं कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थानों को अपने प्रशिक्षित जनशक्ति के बारे में जानकारी प्रदान करना अपेक्षित है, जैसे कि किस क्षेत्र में कितने प्रशिक्षित व्यक्ति उपलब्ध हैं, उनका संपर्क विवरण तथा संस्थान के पास उपलब्ध प्रशिक्षण सामग्री तथा भूतपूर्व सैनिक संघ को अपने सदस्यों की संख्या, उनके विशेष कौशल (जैसे आपातकालीन परिस्थितियों में कार्य करने का अनुभव, नेतृत्व क्षमता), उनके पास उपलब्ध संसाधन तथा प्रमुख सदस्यों के संपर्क नंबर तहसील कार्यालय या नगर निगम मुख्यालय को प्रस्तुत करने होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला प्रशासन ने कहा, हमारे जिले में कई सामाजिक संगठन, प्रशिक्षण संस्थान और पूर्व सैनिक संघ बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उनके पास जो जनशक्ति और संसाधन हैं, उनका उपयोग आपातकालीन स्थितियों या किसी अन्य सामाजिक कार्य में प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। इसके लिए ये सभी संगठन और संघ सहयोग करें और अगले तीन दिनों में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर