हिसार के सोहन ने एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मैडल

हिसार, 8 मार्च (हि.स.)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार में कार्यरत सोहन ने नेशनल मास्टर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल जीता है। मास्टर एथलैटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बैंगलोर में नैशनल मास्टर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप करवाई जा रही है।हिसार जिले के पेटवाड़ निवासी सोहन सिंह ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 400 मीटर दौड़ में 54 सैकेंड 44 माइक्रो सैकेंड के साथ सिल्वर मैडल जीता। सोहन सिंह बिजली विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है। इससे पहले भी सोहन सिंह कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत चुके हैं। सोहन सिंह पिछले 20 वर्षों से लगातार एथलैटिक्स की ट्रेनिंग कर रहा है। उसकी दो बेटी भी साथ ट्रेनिंग करती है और वे भी जिला और राज्य स्तर पर मैडल जीत चुकी हैं। इस उपलब्धि पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के चीफ अकाउंट ऑफिसर प्रदीप लोहान, सुनील ढिल्लोे, सेक्टर 1-4 के एसडीओ मनदीप कुंडू, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष जगमिंद्र पूनिया आदि ने सोहन बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर