बाढ़ सुरक्षा कार्यों की समीक्षा की कार्यों को जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन

बाढ़ सुरक्षा कार्यों की समीक्षा की, कार्यों को जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन


जम्मू, 3 मार्च । अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत ने अखनूर कस्बे के वार्ड नंबर 3 स्थित गुर्गी टक्की क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा जारी कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।

विधायक मोहन लाल ने बताया कि हर वर्ष दरिया चिनाब का जलस्तर बढ़ने से अखनूर क्षेत्र के दोनों ओर किसानों की सैकड़ों कनाल भूमि जलमग्न हो जाती थी, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था। इसी समस्या के समाधान के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से सुरक्षा कार्यों को शुरू किया गया है।

वार्ड नंबर 3 में चिनाब नदी के तट पर स्थित घरों को बाढ़ से बचाने के लिए 1 करोड़ 40 लाख की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण एवं अन्य सुरक्षा कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए विधायक मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि इन सुरक्षा उपायों के पूरा होने के बाद किसानों एवं स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। दौरे के दौरान विधायक मोहन लाल भगत ने यह भी आश्वासन दिया कि वार्ड नंबर 6 के पैड़ा टक्की क्षेत्र में छोड़ा गया बाढ़ सुरक्षा कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा और समय पर पूरा किया जाएगा।

मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक मोहन लाल भगत ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि अपने इलाके में चल रहे विकास कार्यों की स्वयं निगरानी करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्य में गुणवत्ता संबंधी कोई कमी नजर आती है, तो लोग सीधे उनसे संपर्क करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि चिनाब नदी की तटबंदी एवं बाढ़ से बचाव के कार्य उनके प्रमुख चुनावी वादों में से एक था, जिसे पूरा करने के लिए सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। इन प्रयासों का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों और निवासियों को भविष्य में बाढ़ से होने वाली क्षति से बचाना है।

इस मौके पर पूर्व पार्षद राकेश मल्होत्रा, अनिल शर्मा, रमेश चंद्र, जय पाल शर्मा, चीकू महाजन, विशाल संग्राल, अभिषेक वर्मा आदि मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर