सौर ऊर्जा और उपभोक्ता अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Jan 24, 2025

हमीरपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। विद्युत उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने शुक्रवार को टौणी देवी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में बोर्ड के अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर ने उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर न केवल बिजली की बचत की जा सकती है, बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा को ग्रिड में जोड़कर आय भी अर्जित की जा सकती है। उन्होंने उपभोक्ताओं के अधिकारों के साथ-साथ उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की और कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
अधीक्षण अभियंता ने समृद्ध और सक्षम उपभोक्ताओं से स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोड़ने का आह्वान करते हुए इसे समाजहित का कदम बताया।
सौर ऊर्जा संयंत्र की तकनीकी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सौर ऊर्जा कंपनियों, जैसे बीएसजी सोलर ईको एनर्जीज, सोनी इलेक्ट्रिकल्स, स्टार सेल्स कंपनी, विजय ट्रेडिंग कंपनी और मिलनी टच कंपनी के विशेषज्ञों ने सौर ऊर्जा संयंत्र की तकनीकी जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपभोक्ताओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा