सतर्कता जागरूकता सप्ताह-जवानों ने ईमानदारी पारदर्शिता और सुशासन की शपथ ली
- Neha Gupta
- Oct 28, 2024

कठुआ 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस कठुआ के सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह“ के अवसर पर सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के समग्र निर्देशों पर जिला पुलिस कार्यालय कठुआ में मुख्य सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कठुआ राहुल चारक ने जिला पुलिस कठुआ के पुलिस अधिकारियों को भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मिलकर काम करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों ने ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में उत्साह के साथ काम करने और रिश्वत न देने या स्वीकार न करने और ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने की शपथ ली। गौरतलब हो कि सभी उपमंडलों, पुलिस स्टेशनों, पुलिस चौकियों ने भी इस अवसर पर सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया और जवानों को शपथ दिलाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया