मुख्यमंत्री ने की ऑनलाइन प्रणाली से जींद में समाधान शिविर की समीक्षा

जींद, 3 अप्रैल (हि.स.)। नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजित समाधान शिविर का आयोजन लघु सचिवालय में गुरूवार को कार्यवाहक उपायुक्त विवेक आर्य की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम सत्यवान मान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल दून, डीएमसी गुलजार मलिक, सीटीएम आशीष देशवाल सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया गया और उनके समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाए गए। कार्यवाहक उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर के दूसरे चरण में अबतक कुल 1626 समस्याएं प्राप्त हुई हैं। जिनमें से 845 मामलों का त्वरित निपटान किया जा चुका है और शेष 358 लंबित मामलों के शीघ्र समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। कार्यवाहक उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनके समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता में शुमार है।

मुख्यमंत्री ने की ऑनलाइन प्रणाली से समाधान शिविर की समीक्षा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑनलाइन प्रणाली से जुड़ कर प्रदेशभर में आयोजित समाधान शिविरों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अहम पहलू है कि उन्होंने विभिन्न स्थानों पर आए हुए फरियादियों से बातचीत की और उनकी समस्या के बारे में जानकर उसे दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी समाधान शिविरों में तय किए गए समय पर बैठ कर समस्याओं का दूर करें।

समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाए। आमजन को अपनी शिकायत को दूर करने के लिए बार.बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की पूर्णत: फीडबैक ली और त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली सभी शिकायतों का इंद्राज होना चाहिए। इसके साथ-साथ जिन शिकायतों का निपटारा हो जाता है, उसका का भी पूरा ब्यौरा मुख्यालय पहुंचाना सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर