व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता : तुलसी

रांची, 13 सितंबर (हि.स.)। झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने अपने प्रचार अभियान तेज कर दी है। टीम के सदस्यों ने शनिवार को चैंबर के विभिन्न व्यापारियों व सदस्यों से संपर्क किया।

व्यापारियों काे अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं। चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तुलसी पटेल के नेतृत्व में टीम ने रांची के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों शास्त्री मार्केट, अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, पुस्तक पथ, ज्योति संगम लेन, कुंजलाल स्ट्रीट सहित अन्य जगहों का दौरा किया। इस दौरान व्यापारिक समुदाय की ओर से टीम का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन भी मिला।

वहीं जनसंपर्क यात्रा के दौरान तुलसी पटेल ने कहा कि हमारा उद्देश्य चेंबर को पारदर्शी, उत्तरदायी और सदस्य-केन्द्रित बनाना है। हम व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनेंगे और समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया कि टीम तुलसी पटेल समावेशी नेतृत्व और निष्पक्ष निर्णय में विश्वास रखती है।

पदयात्रा के दौरान संजय पटेल, हरजीत सिंह स्विंकी, सोनू मक्कड़ और मनप्रीत सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से जनसंपर्क किया।

पदयात्रा में तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, दीनदयाल वर्णवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विमल फोगला, अरुण भरतीया, नवीन गाड़ोदिया, मनोज मिश्रा, विकास झाझरिया, विनीता सिंघानिया, मोनिका गोयनका, विकास मोदी, कमलेश संचेती, संतोष अग्रवाल, सुमित कक्कड़, प्रकाश अग्रवाल समोता, कुलवंत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर