रायपुर में अपनी मां की बेटे ने दो सौ रुपये न मिलने पर कर दी हत्या, आराेपित फरार

रायपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी रायपुर के उरला थानांतर्गत नागेश्वर नगर में एक बेटे ने सिर्फ 200 रुपये न मिलने पर अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपित ने अपनी पत्नी पर भी हमला किया, जो गंभीर रूप से घायल है। वारदात के बाद आरोपित फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार आरोपित प्रदीप देवांगन (45वर्ष ), ई-रिक्शा चालक है। प्रदीप ने गुरुवार रात अपनी मां गणेशी देवांगन (70वर्ष) से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे। मां ने जब पैसे देने से मना किया तो घर में विवाद हो गया। गुस्से में आकर प्रदीप ने हथौड़े से अपनी मां के सिर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।हत्यारे बेटे का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उसने अपनी 35 वर्षीय पत्नी रामेश्वरी देवांगन पर भी हमला कर दिया। घर में हो रही इस हैवानियत के बीच प्रदीप का 15 वर्षीय बेटा सामने आया। उसने बहादुरी दिखाते हुए अपने पिता से हथौड़ा छीना और घर से बाहर भागकर पड़ोसियों को बुलाया। जब तक लोग पहुंचे, तब तक आरोपित मौके से फरार हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आज शुक्रवार काे शव का पाेस्टमार्टम उपरांत परिजनाें काे साैप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर