कलागुरु के पुत्र हेमराज राभा ने तेजपुर में दर्ज कराई एफआईआर

तेजपुर (असम), 1 सितम्बर (हि.स.)। कलागुरु विष्णुप्रसाद राभा के अमर गीत “परजनमर शुभलगनत” के सुर बिगाड़ने को लेकर छिड़ा विवाद और गहरा गया है। इसी मामले में सोमवार को कलागुरु के पुत्र हेमराज राभा ने तेजपुर सदर थाने में गायिका करिश्मा नाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

पहले से की गई घोषणा के अनुसार, हेमराज राभा के साथ कलागुरु विष्णुप्रसाद राभा स्मृति न्यास ने भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप है कि गायिका करिश्मा नाथ ने कलागुरु द्वारा दिए गए मूल सुर को विकृत कर गाया, जिससे भारी विवाद खड़ा हो गया।

हेमराज राभा द्वारा दर्ज कराई गई इस एफआईआर में करिश्मा नाथ के साथ कैलाश तालुकदार और मंटू डेका के नाम भी शामिल किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर