सोनभद्र: सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के चार लोगों सहित छह की मौत, तीन गंभीर
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
सोनभद्र, 02 फरवरी (हि.स.)। हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर रानीताली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पार करके रमानुगंज छत्तीसगढ़ से वाराणसी जा रहे क्रेटा कार सवार को टक्कर मारते हुए एक अन्य व्यक्ति को कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार छत्तीसगढ़ के चार लोगों समेत कुल छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें हाईवा ट्रक चालक भी है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रविवार शाम 19.30 बजे थाना हाथीनाला थाने क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर रानिताली क्षेत्र में एक हाईवा ट्रक डिवाइडर पार करके विपरीत लेन में चला गया और एक क्रेटा कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार छत्तीसगढ़ निवासी चार लोग, हाईवा ट्रक चालक व सड़क पर टहल रहा एक अन्य व्यक्ति समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना में कार सवार 40 वर्षीय सनाउल्ला खलीफा पुत्र असलम खलीफा निवासी रामानुज गंज छत्तीसगढ़, 45 वर्षीय रवी मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर छत्तीसगढ़, चाय पीकर जा रहा अन्य ट्रक चालक 40 वर्षीय उमाशंकर पटेल ऊर्फ गुड्डू पुत्र स्व बनारसी पटेल निवासी ग्राम मदनपुरा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर, मिर्जापुर निवासी हाईवा ट्रक चालक दयाशंकर पाल व दो कार सवार अज्ञात लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी