सोनभद्र: हैलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं का आदेश जारी

सोनभद्र, 15 जनवरी (हि.स.)। लगातार सड़क दुर्घटनाओं में हो रहे इजाफा को देखते हुए सरकार ने नो हेलमेट, नो फ्यूल रणनीति लागू की है । सरकार के इसी आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोनभद्र में भी नो हेलमेट, नो फ्यूल का आदेश जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली असामयिक मृत्यु और गम्भीर चोटों को रोकने के लिए एक ठोस, दीर्घकालिक और प्रभावी रणनीति की बात कही थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी किये जाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार ने सभी क्षेत्रों में नो हेलमेट, नो फ्यूल रणनीति लागू करने का फैसला लिया। सरकार का मानना है कि यह फैसला निर्णायक कदम हो सकती है।

आदेश के क्रम में सोनभद्र में स्थित सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को यह निर्देश दिये गए हैं कि वे अपने प्रांगण में इस संदेश को लेकर बड़े-बड़े होर्डिंग लगायेंगें। साथ ही सभी पेट्रोल पम्प संचालक एवं स्वामी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा सदैव सक्रिय रहे, ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज का देखकर आवश्यक निर्णय लिया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर