बोर्ड परीक्षा में तैनात शिक्षक का दिल का दौरा पड़ने से मौत

सोनभद्र, 11 मार्च (हि.स.)। चोपन विकासखंड के परासपानी स्थित राजकीय इंटर कालेज में चल रही बोर्ड परीक्षा में तैनात कक्ष निरीक्षक शिक्षक का दिल का दौरा पड़ने से उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।

राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिल मोहम्मद ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय बैरपूर में तैनात शिक्षक लगभग 35 वर्षीय रामनरेश की ड्युटी परासपानी राजकीय इंटर कालेज में लगी थी। मंगलवार की सुबह प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान परिक्षा के दौरान कमरा नं 21 में उन्होंने पूरी ड्यूटी किया इसके बाद लगभग एक बजे अचानक सीने में दर्द उठने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी इस दौरान वंहा उपस्थिति अन्य शिक्षकों से उन्होंने कहा कि इसी तरह हमारे पिता को भी दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई थी इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर वार्ता की। उनके सीने में दर्द उठने के तत्काल बाद एंबुलेंस को फोन किया गया देर न हो इसको ध्यान में रखकर प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए चोपन सीएचसी ले जाया गया जंहा उपचार के दौरान शिक्षक रामनरेश की मौत हो गई। वह मूल निवासी फतेहपुर जनपद के बताए जा रहे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर