महाकुम्भ-2025 को समर्पित आकाशवाणी और दूरदर्शन का विशेष गीत लॉन्च
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज ‘महाकुंभ-2025’ को समर्पित आकाशवाणी और दूरदर्शन का एक विशेष गीत लॉन्च किया।
दिल्ली में इस कार्यक्रम में प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल और सीईओ गौरव द्विवेदी भी मौजूद थे। जय महाकुंभ नामक इस गीत को रतन प्रसन्ना ने गाया है। इसका संगीत संतोष नाहर और रतन प्रसन्ना ने दिया है और इसे अभिनय श्रीवास्तव ने लिखा है।
उल्लेखनीय है कि हिन्दुओं की आस्था के उत्सव महाकुंभ का 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजन किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा