जींद, 2 जनवरी (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के गांव साहनपुर में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ ख्खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। मृतका की पहचान अन्नू (27) के रूप में हुई है। घटना का जैसे ही पता चला तो गांव में हडकंप मच गया। मामले की जानकारी सफीदों पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घरेलू कलह से तंग आकर अन्नू ने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मौत हो गई। इस घटना को जैसे ही पता चला तो काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया। वहीं घटना की सूचना अन्नू के मायके पक्ष को दी गई।
सूचना पाकर समालखा (पानीपत) से अन्नू के परिजन सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। नागरिक अस्पताल में मृतका अन्नू के पिता रामफल उर्फ बिल्लू समेत अनेक परिजनों ने आरोप लगाए कि उनकी बेटी की ससुराल वालों के द्वारा जहर देकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि 7 साल पहले उनकी बेटी की शादी गांव साहनपुर के विनोद के साथ हुई थी। जब से शादी हुई है तब से ही उनकी बेटी को तरह-तरह से तंग किया जा रहा और उनकी बेटी अपने मायके की इज्जत का ख्याल रखते हुए लगातार इस जुल्म को सहन करती रही। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत सुबह करीब 11 बजे हो चुकी थी लेकिन उन्हे खबर करीब 3 बजे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा