हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी
में लघु सचिवालय के समीप स्थित महाराजा अग्रसेन चौक के पास एक निजी बस चालक ने इलेक्ट्रिक
स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सुभाष
नगर कालोनी निवासी 39 वर्षीय सुमित उर्फ सोनू के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस
मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मृतक सोनू के पिता नरेंद्र सहाराण की
शिकायत के आधार पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। नागरिक
अस्पताल में मौजूद मृतक के पिता नरेंद्र श्योराण ने बताया कि उसका बेटा सोमवार सुबह
इलेक्ट्रिक स्कूटी पर अपने दोस्त को महाराजा अग्रसेन चौक पर छोड़ने के लिए गया था।
अपने दोस्त को चौक पर छोड़ने के बाद जब वह वापस घर आ रहा था तो पीछे से आ रही एक तेज
रफ्तार बस चालक ने शांति निकेतन कालोनी के सामने उसकी स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया
जिसके चलते उसका बेटा स्कूटी सहित सड़क पर जा गिरा और बस का टायर उसके उपर से गुजर
गया और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। मृतक सोनू का तोशाम रोड पर वाशिंग सर्विस स्टेशन
है और उसके छह वर्षीय लड़का और तीन वर्षीय लड़की सहित दो बच्चे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर