सोपोर का व्यक्ति 19 दिनों से दिल्ली में लापता
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

सोपोर, 6 मार्च (हि.स.)। सोपोर के 35 वर्षीय विक्रेता के परिवार के सदस्यों ने गुरुवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह रहस्यमय परिस्थितियों में दिल्ली में लापता हो गया है।
शब्बीर अहमद शाह के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह पिछले साल 31 दिसंबर को अपने व्यवसाय के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए दिल्ली गया था हालांकि 16 फरवरी को उनका उससे संपर्क टूट गया। तब से उसका कोई पता नहीं चला है।उन्होंने अधिकारियों से उसे खोजने के प्रयास तेज करने का आग्रह किया।
शब्बीर की पत्नी ने कहा कि वे 16 फरवरी तक नियमित संपर्क में थे और उसके बाद उनका उससे संपर्क टूट गया। उन्होंने सरकार और पुलिस अधिकारियों से हस्तक्षेप करने और उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की हार्दिक अपील की।
परिवार ने बताया कि उन्होंने शब्बीर से संपर्क टूटने के तुरंत बाद ही दिल्ली के नबी करीम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्होंने शब्बीर के लापता होने की सूचना पहले ही प्रसारित कर दी है और मामले पर सक्रियता से काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने शब्बीर अहमद शाह के ठिकाने के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आकर पुलिस को 8750870428 या 8744971797 पर सूचित करने का आग्रह किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता