जेजेएसएफ ने मनीष खुल्लर को ऑल कॉलेज यूनिट का अध्यक्ष नियुक्त किया
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। जम्मू जॉइंट स्टूडेंट्स फेडरेशन (जेजेएसएफ) ने गुरुवार को जम्मू जिले के सभी कॉलेजों की यूनिट का गठन किया। यह घोषणा जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू के बाहर स्थित छात्र शहीदी स्थल पर आयोजित एक प्रभावशाली कार्यक्रम में की गई। इस नवगठित यूनिट में मनीष खुल्लर को सभी कॉलेजों का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्तिक मिनिया को चुना गया। उपाध्यक्षों में रोहित शर्मा और सचिन जम्वाल शामिल हैं जबकि करण खजूरिया को महासचिव नियुक्त किया गया, विक्रांत सिंह राजपूत और अर्मान को सचिव नियुक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू जॉइंट स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्विन्दर मनहास और विशेष अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष जम्मू केशव मल्होत्रा मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए, पुष्विन्दर मनहास ने छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ने की जेजेएसएफ की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सभी भर्ती प्रक्रियाओं में एक बार की आयु छूट की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि कोविड 1 व 2, जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन, पेपर घोटालों और रुकी हुई भर्तियों के कारण छात्रों और युवाओं के महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद हो गए इस लिए आयु सिमा में छूट जरूर मिलनी चाहिए।
केशव मल्होत्रा ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार से विशेष भर्ती पैकेज की मांग की और निजी क्षेत्र की नौकरियों, जैसे पावर प्रोजेक्ट, सड़क निर्माण और सुरंग परियोजनाओं में जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण की वकालत की। उन्होंने इस कदम को क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने के लिए आवश्यक बताया। नवनियुक्त यूनिट ने राज्य नेतृत्व को धन्यवाद दिया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि नई ऊर्जा के साथ वह जम्मू के छात्रों और युवाओं के अधिकारों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा