सोपोर पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद

जम्मू,, 8 अप्रैल (हि.स.)। समाज से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के अपने अभियान को जारी रखते हुए, सोपोर पुलिस ने तीन ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है और उनकी गिरफ्त से मनःप्रभावी पदार्थ बरामद किए हैं।

पुलिस स्टेशन तरजू की एक टीम, जो इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद के नेतृत्व में और सोपोर सरफ़राज बशीर की निगरानी में थी, ने क्रांखशिवन कॉलोनी में नाका चेकिंग के दौरान एक ओम्नी वाहन को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 288 कैप्सूल स्पैसमोप्रॉक्सिवॉन प्लस बरामद किए।

वाहन में सवार व्यक्तियों की पहचान मुश्ताक अहमद लोन, पुत्र ग़ुलाम हसन लोन, निवासी वगुब सोपोर, वसीम अहमद राथर, पुत्र बशीर अहमद राथर, निवासी क्रांखशिवन सोपोर, यावर अहमद लोन, पुत्र अब्दुल मजीद लोन, निवासी वगुब सोपोर के रूप में हुई। इस संबंध में पुलिस स्टेशन तरजू में दर्ज मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर