सोपोर पुलिस ने दो घोषित अपराधियों की 38.91 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

जम्मू,, 8 मार्च (हि.स.)। सोपोर पुलिस ने चल रही जांच के सिलसिले में दो घोषित अपराधियों की 38,91,250 रुपये की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि पुलिस स्टेशन सोपोर ने 4 कनाल और 9 मरला बाग की जमीन कुर्क की, जिसकी कीमत 21,13,750 रुपये है, जो यंबरजलवारी निवासी अली मोहम्मद रेशी के बेटे इरशाद अहमद रेशी की है। इसके अलावा हरवान बोमई निवासी मोहम्मद सुभान मीर के बेटे बशीर अहमद मीर की 2 कनाल और 5 मरला बाग की जमीन भी कुर्क की गई जिसकी कीमत 17,77,500 रुपये है। यह कार्रवाई ईएमसीओ के तहत सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम ने की है।
अधिकारियों ने कहा कि यह कदम गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर चल रही कार्रवाई का हिस्सा है। सोपोर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरों का मुकाबला करने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता