बडगाम ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में घायल हुए दो पीडीडी कर्मचारियों की मौत
- Admin Admin
- Jun 22, 2025

बडगाम, 22 जून हि.स.। 13 जून को बडगाम रिसीविंग स्टेशन पर एक बड़ा ट्रांसफार्मर ब्लास्ट जानलेवा साबित हुआ क्योंकि बिजली विकास विभाग (पीडीडी) के दो घायल कर्मचारियों ने देर रात एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार,यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। हादसे मेें जूनियर इंजीनियर हितेश वली नवासी जम्मू और तकनीशियन मंजूर अहमद डार पुत्र मोहम्मद इस्माइल डार, निवासी खानपोरा बडगाम गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घायलों को पहले जिला अस्पताल बडगाम में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया,जहां शनिवार देर रात उनकी मौत हो गई।
इस र्ददनाक हादसे के बाद प्रशासन ने ट्रांसफार्मर विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। .
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता