कश्मीर में आयोजित हुआ सोलफुल कश्मीर – नो योर आर्टिजन कार्यक्रम
- Admin Admin
- Oct 11, 2025
जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीनगर में सोलफुल कश्मीर – नो योर आर्टिजन कार्यक्रम का आयोजन कश्मीर के हस्तशिल्प एवं हथकरघा विभाग द्वारा किया गया जिसका उद्देश्य कश्मीरी कला, शिल्प कौशल और कलाकारों की प्रतिभा को प्रदर्शित करना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक हस्तशिल्प एवं हथकरघा, मुस्सरत ज़िया ने किया।
कार्यक्रम में स्थानीय शिल्पकारों और कारीगरों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया जिससे उनकी कला को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कश्मीर की पारंपरिक कला और शिल्प को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



