दक्षिण 24 परगना जमात और जिहादी के हाथों में चला गया : सुकांत मजूमदार

सिलीगुड़ी, 01 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा गांव में सात लोगों की मौत पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि दक्षिण 24 परगना जमात और जिहादी के पास चला गया है। जिसकी वह केंद्र से एनआईए जांच की मांग करेंगे।

दरअसल, सुकांत मजूमदार बालुरघाट से मंगलवार को दिल्ली लौटने के लिए सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता ने पूरे राज्य को बारूद और बम पर खड़ा कर दिया है। ताज़ा मामला दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा की है। जहां सात लोगों को मौत हुई है। दक्षिण 24 परगना जमात और जिहादी के हाथों में चला गया है। इसकी जांच होनी चाहिए कि कहीं भारत विरोधी ताकतों का हाथ तो नहीं है। वे दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह से एनआईए जांच की मांग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर