विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून में बजट सत्र आयोजन के लिए भेजा सरकार को पत्र
- Admin Admin
- Jan 31, 2025

देहरादून, 31 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधानसभा सत्र गैरसैण के बजाय देहरादून में आयोजित करने के संबंध में सरकार को आग्रह पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि देहरादून विधानसभा सचिवालय पूरी तरह से ई-विधानसभा में बदल गई है जबकि गैरसैंण विधानसभा भवन में अभी कार्य प्रगति पर है। इन परिस्थितियों में बजट सत्र को विधानसभा भवन देहरादून में किया जाना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने आगामी पेपर लेस बजट सत्र की तैयारियों को लेकर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि देहरादून विधानसभा सदन में ई-नेवा प्रणाली का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे यह डिजिटल प्रक्रिया के लिए पूरी तरह सक्षम हो गया है। वहीं, गैरसैण विधानसभा में ई-नेवा प्रणाली का कार्य प्रगति पर है। विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि आगामी बजट सत्र देहरादून विधानसभा में आयोजित किया जाए ताकि सत्र की कार्रवाई ई-नेवा के माध्यम से सुचारु रूप से संचालित हो सके।
उन्होंने कहा कि पेपरलेस सत्र न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे विधानसभा की कार्यवाही अधिक प्रभावी और पारदर्शी होगी। ई-नेवा के माध्यम से विधायकों को डिजिटल रूप से सभी दस्तावेज और सत्र से संबंधित जानकारी सुलभ होगी, जिससे विधानसभा कार्यवाही अधिक दक्षता से संपन्न हो सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal