तमिलनाडु के तिरुपुर में विशेष सहायक पुलिस निरीक्षक की हत्या,दो आरोपित गिरफ्तार

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

तिरुपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के तारापुरम के पास एक विधायक (एमएलए) के बगीचे में पिता-पुत्र के झगड़े में बीच-बचाव के दौरान विशेष सहायक पुलिस निरीक्षक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी।पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपित फरार है। पुलिस घटना स्थल से साक्ष्य जुटा रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार तिरुपुर जिले के उडुमलाई के पास मदाथुकुलम में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के विधायक महेंद्रन का एक बगीचा है। वहां मूर्ति नाम का एक व्यक्ति अपने बेटे थंगापांडियन रहते हैं और दोनों वहीं काम करते हैं। बीती रात दोनों के बीच शराब के नशे में झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान थंगापांडियन ने अपने पिता मूर्ति पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि आस-पास के लोगों ने आपातकालीन नंबर 100 पर कॉल करके पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद, कुडिमंगलम पुलिस स्टेशन में कार्यरत विशेष सहायक निरीक्षक षणमुगवेल (57 वर्ष) पास ही गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली, तो वहां पहुंचकर उन्होंने पिता-पुत्र के बीच झगड़ा रुकवाया और घायल मूर्ति को एम्बुलेंस से भेजने की व्यवस्था की। उस समय, मूर्ति का छोटा बेटा मणिकंदन पुलिस को देखकर बगीचे में छिप गया और जब विशेष उप-निरीक्षक मूर्ति को इलाज के लिए भेजने की व्यवस्था कर रहे थे, उसी समय बगीचे में छिपे मणिकंदन ने अचानक एक चाकू निकाला और पुलिस का पीछा किया। इसी दौरान वहां मौजूद मूर्ति और थंगापंडी ने चाकू लेकर विशेष उप-निरीक्षक षणमुगवेल और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

दोनों ने षणमुगवेल के सिर और गर्दन पर बेरहमी से वार किए गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

आरोपितों ने विशेष उप-निरीक्षक के साथ मौजूद ड्राइवर का भी पीछा किया। लेकिन वह बच निकला और पुलिस स्टेशन जाकर घटना की सूचना दी। पुलिस जबतक मौका-ए-वारदात पर पहुंचती, तब तक मूर्ति, उसके बेटे थंगापंडी और मणिकंदन भाग चुके थे। हालांकि, कुडिमंगलम पुलिस अब मूर्ति और मणिकंदन को ढूंढ निकाला है, पुलिस फरार थंगापंडी की तलाश कर रही है।

पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), पुलिस अधीक्षक (एसपी) घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।पुलिस मामले से संबंधित साक्ष्य एकत्र कर जांच कर रही है। विशेष उपनिरीक्षक षणमुगवेल की नृशंस हत्या की जांच के लिए पांच विशेष दल गठित किए गए हैं।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एक बयान जारी कर मृतक पुलिस अधिकारी षणमुगवेल के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपितों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

   

सम्बंधित खबर