पलवल: पृथला की कंपनी में कर्मचारी की मृत्यु पर गुस्साए ग्रामीणों ने किया तालाबंदी

पलवल, 8 दिसंबर (हि.स.) । पृथला क्षेत्र की जैसी ऑटो लग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रविवार काे हुई दुर्घटना में कर्मचारी की मौत के बाद सोमवार को गांव के सैकड़ों लोग कंपनी में पहुंचकर तालाबंदी कर दी और कंपनी का काम पूरी तरह बंद करा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक जगदीश, लगभग 50 वर्षीय, पिछले आठ-नौ महीने से कंपनी में हेल्पर का काम कर रहे थे। कंपनी में काम के दौरान उन्हें लीडर के नीचे दब जाने से गंभीर चोटें आईं। उन्हें उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों और सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में कंपनी में तालाबंदी की गई और वहां काम कर रहे लगभग 2000 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया। लोगों ने कहा कि कंपनी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, और मृतक को घटनास्थल पर लंबे समय तक मदद नहीं मिली। एंबुलेंस की सुविधा भी तुरंत उपलब्ध नहीं थी, जिससे देर होने के कारण उसकी जान नहीं बच पाई। मृतक की अत्यधिक रक्तस्राव को मौत का मुख्य कारण बताया गया है।

इस मामले में कंपनी मालिक राकेश अग्रवाल ने ग्रामीणों और परिवार के दबाव में मृतक की पत्नी लक्ष्मी को 20 लाख रुपये का मुआवजा चेक के माध्यम से दिया है। इसके अलावा उन्होंने मृतक के पुत्र को कंपनी में हेल्पर के पद पर नौकरी देने का आश्वासन भी दिया। कंपनी प्रबंधन पर परिवार ने लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर कंपनी में पहले से फर्स्ट एड और सुरक्षा व्यवस्था होती तो इस दुर्घटना को रोका जा सकता था। इस घटना के बाद कंपनी में काम पूरी तरह ठप्प हो गया और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि कंपनी प्रबंधन को सुरक्षा इंतजामों में सुधार करना अनिवार्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर