अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर गोली चलाने वाले दाे आरोपित मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
- Admin Admin
- Sep 17, 2025
नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उप्र एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ के साथ मिलकर गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में बुधवार शाम मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त ऑपरेशन के दौरान रोहित गोडारा-गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े दो सक्रिय बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान हरियाणा निवासी रविंदर और अरुण के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये दोनों आरोपित हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग वारदात में सीधे तौर पर शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



