एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 130 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
नादिया, 12 जनवरी (हि. स.)। जिले के कृष्णानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह छापेमारी के दौरान पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना मिली थी कि कृष्णानगर कोतवाली थाना अंतर्गत जोराकुटी इलाके से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। इसके बाद एसटीएफ और कोतवाली थाना पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोक कर तलाशी लेने पर लगभग एक क्विंटल 30 किलोग्राम गांजे की बोरियां बरामद हुईं। पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक नदिया के पलाशीपारा थाना क्षेत्र जबकि दूसरा व्यक्ति मुर्शिदाबाद के इस्लामपुर का निवासी है। यह पता नहीं चल पाया है कि यह गांजा कहां तस्करी किया जाने वाला था। पुलिस पूछताछ करके वह जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा