सोना हड़पने के मामले में थानेदार का खास सिपाही भी हुआ निलंबित, दोषी पाए जाने पर भेजे जाएंगे जेल

कानपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले सोना हड़पने के मामले में थानाध्यक्ष के खास सिपाही पर भी गाज गिर गई। अब तक कुल पांच पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए। इतना ही नहीं अवैध वसूली मामले में दो उपनिरीक्षकों को जेल भेज दिया गया। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बुधवार को बताया कि दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे में सह अभियुक्त बनाए जाऐंगे।

बर्रा छह एमआईजी कॉलोनी निवासी शिक्षिका दुबे के घर से 30 सितम्बर को 25 से 30 लाख के गहने एवं नगदी चोरी हो गए थे। इस संबंध में बर्रा पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान रेल बाजार थाने की प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने चोरों को पकड़ा और सोना लेकर उन्हें छोड़ दिया। मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने थानेदार रेल बाजार, दरोगा नवीन श्रीवास्तव, दीवान सुभाष तिवारी और हामिल हफीज को निलंबित कर दिया था। उसी मामले में थानेदार करीबी सिपाही आकाश कुमार को भी मंगलवार रात में निलंबित कर दिया गया।

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने कहा कि पुलिस की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि जांच के दौरान दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। अवैध वसूली मामले में दोनों उपनिरीक्षकों को आपराधिक मुकदमे के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर