बच्चों की मुस्कबनमनखी के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया अधिकारी डेजी रानी ने
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

पूर्णिया, 17 जून (हि.स.)।
जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर मंगलवार को वरीय उप समाहर्ता सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), डेजी रानी ने बनमनखी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने बच्चों से सीधे संवाद स्थापित कर उनके पोषण, भोजन व्यवस्था और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही केंद्रों पर रखी गई आवश्यक पंजीयों की जांच की गई। मौके पर उपस्थित सेविका व सहायिका को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
इस निरीक्षण का उद्देश्य बाल विकास सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना एवं जमीनी स्तर पर योजना के प्रभाव को आंकना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह