कटिहार में अपराधियों का आतंक, 24 घंटें में दो गोलीबारी की घटनाएं
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
कटिहार, 10 जनवरी (हि.स.)। कटिहार जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में इस क्षेत्र में दो गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
पहली घटना बरारी के उचला हाट पर घटी, जहां अज्ञात अपराधियों ने धनंजय यादव को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल धनंजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
दूसरी घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के मलिनिया गांव में हुई, जहां एक किसान को अपराधियों ने बासा पर सो रहे समय गोली मार दी। घटना के बाद घायल किसान राधेश्याम मंडल को कुरसेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया।
इन घटनाओं से बरारी विधानसभा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों ने पुलिस से अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच कटिहार पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले को क्राइम मुक्त करने के लिए विभिन्न थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष व पुलिस बल के साथ क्राइम मीटिंग किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह