सिविल सेवा परीक्षा तैयारी पर आईपीएस तृप्ति भट्ट का व्याख्यान
- Admin Admin
- Apr 04, 2025
हरिद्वार, 4 अप्रैल (हि.स.)। पतंजलि विश्वविद्यालय में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को लेकर हुए सत्र में पहले ही प्रयास में 2013 में आईपीएस बनीं तृप्ति भट्ट ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक मजबूत और सकारात्मक अध्ययन माहौल (इकोसिस्टम) तैयार करना आवश्यक है।
उन्होंने पावर ऑफ कंसिस्टेंसी यानी निरंतरता के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि अनुशासन, आत्मविश्वास और धैर्य सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने इस परीक्षा में मानसिक दृढ़ता, समर्पण और सही दृष्टिकोण के महत्व को रेखांकित किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, विषय चयन, उत्तर लेखन कला, करंट अफेयर्स की तैयारी, मॉक टेस्ट की भूमिका और आत्ममूल्यांकन के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक संगठित रणनीति अपनाना जरूरी है, जिसमें नियमित अध्ययन, रिवीजन और मानसिक मजबूती का विशेष योगदान होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



