Special Train : फिरोजपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि अमृतसर-मुंबई सैंट्रल अमृतसर आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस यात्री गाड़ी चलाई जा रही है। आरक्षित स्पैशल रेलगाड़ी (04662) अमृतसर से मुंबई सैंट्रल के लिए 24 दिसंबर (मंगलवार) और 28 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे अमृतसर से चलकर अगले दिन शाम 17:45 बजे मुंबई सैंट्रल पहुंचेगी।
वापसी में रेलगाड़ी (04661) मुंबई सैंट्रल से 25 दिंसबर और 29 दिसंबर को रात 23:05 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 10:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। Special Train से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव के रेल हैल्प लाइन नंबर(139) पर संपर्क कर सकते है।