बैकुंठ चतुर्दशी पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्री हरि की विशेष पूजा
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
—बैकुंठ जी विग्रह पर सहस्त्रार्चन एवं राग-भोग आरती समर्पित,विष्णु सहस्त्रनाम पाठ
वाराणसी,14 नवम्बर (हि.स.)। बैकुंठ चतुर्दशी पर गुरूवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्री हरि की विशेष पूजा और आराधना की गई। धाम में स्थित श्री हरि विष्णु के सभी प्रधान विग्रहों की पूजा के बाद शंकराचार्य चौक में वेद पारायण भी हुआ। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अनुसार बैकुंठ चतुर्दशी पर बैकुंठ जी के मंदिर के मुख्य मंदिर परिसर में गर्भगृह एवं दण्डपाणि विग्रह के मध्य स्थित विग्रह पर सहस्त्रार्चन एवं राग-भोग आरती का आयोजन किया गया।
प्रातः काल आराधना के बाद बेल पत्र एवं तुलसी चढ़ाया गया। बृजधाम मथुरा के संत कार्ष्णि गुरु शरणानंद जी महाराज ने पूजन किया। उसके बाद मंदिर न्यास कार्यपालक समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त वाराणसी कौशलराज शर्मा, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्र ने भी तुलसी पत्र अर्पित कर महादेव की आराधना संपन्न की। इसके बाद मुख्य मंदिर परिसर में बी गेट “सरस्वती द्वार” प्रवेश के दाहिने तरफ सत्यनारायण जी के विग्रह पर शुक्ल यजुर्वेद के पुरुष सूक्त पाठ कर आरती की गई। यहां यजमान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्र रहे। इसी तरह मुख्य मंदिर परिसर में ए गेट “गंगा द्वार” प्रवेश के दाहिने तरफ स्थित बद्रीनारायण जी के विग्रह पर विष्णु सहस्त्रनाम पाठ किया गया। इसके बाद राग-भोग आरती संपन्न हुई। इस पूजन के यजमान की भूमिका मंडलायुक्त वाराणसी कौशलराज शर्मा ने निभाई। इसके बाद ललिता घाट पर स्थित भगवान विष्णु जी के “पद्म्नाभेश्वर मंदिर” में पंचामृत से पूजन की शुरूआत हुई। मंदिर के डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण यजमान की भूमिका में रहे।
देर शाम को भजन संध्या
बैकुंठ चर्तुदशी पर काशी विश्वनाथ धाम में देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धाम स्थित शंकराचार्य चौक के सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य पं० के० वेंकट रमण ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में प्रमुख कलाकार नीरज सिंह (गायक) ने शिवभजनों की प्रस्तुति दी। उनके साथ सह कलाकार के रूप में रिंकू राणा (पैड संचालक), सिकंदर वीरेंद्र (ढोलक वादन), सुमन (तबला वादन), राजन (कीबोर्ड वादन) और शंकर (बैंजो वादन) ने दमदार प्रस्तुति दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी