मेडिकल कॉलेज की अस्पताल विंग बनाने में लाएं तेजी, युद्धस्तर पर हो काम: केशव प्रसाद मौर्य

मेडिकल कॉलेज की अस्पताल विंग बनाने में लाएं तेजी

लखीमपुर खीरी, 24 नवंबर (हि.स.)। जनपद पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लक्षित परिवारों एवं लाभार्थियों के सापेक्ष बनाए गए कार्डों की प्रगति जानी। उन्होंने चिकित्सकों और दवाओं की उपलब्धता भी जानी।

प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज से मेडिकल कॉलेज की निर्माण की प्रगति जानी। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल विंग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएमओ को निर्देशित किया कि मानक के विरुद्ध आचरण करने वाले चिकित्सालयों पर प्रभावी कार्यवाही करें। डिप्टी सीएम ने कहा कि कब्जे वाले चकमार्ग व सरकारी जमीन की नाप कराए और उसे खाली करवाते हुए व्यवस्थित करवाएं। भूमि विवादों का निपटारा सुनिश्चित करवाएं। जिले के पर्यटन विकास पर फोकस करें पर्यटन हब बनने से रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

गौ आश्रय की समीक्षा के दौरान सीवीओ ने बताया कि जिले में 139 गो आश्रय स्थल संचालित हैं, अभी तक 50903 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। उन्होंने जिले में नवाचार के तहत गो आश्रय स्थलों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा पर सराहना की। निर्देश दिए कि इसके कमांड सेंटर पर जनप्रतिनिधियों को भी भ्रमण कराए। एडीएम संजय कुमार सिंह ने बाढ़ एवं कटान प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई गई सहायता, राहत वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं रहे, इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे। जो विभाग पीछे है उनको लक्ष्य बनाकर गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा करते हुए तहसील, ब्लॉक, थाने पर शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर