किराए के ट्रैक्टर को फर्जी कागजात तैयार कर बेचने वाला गिरफ्तार, पांच ट्रैक्टर बरामद
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
गाजियाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। थाना नंदग्राम पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसमें एक व्यक्ति ट्रैक्टर के मालिकों से किराए के नाम पर ट्रैक्टर ले लेता था। उसके बाद उसे फाइनेंस की बात कर बेच देता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल पांच ट्रैक्टर बरामद किए हैं। जो उसने एक महीने का एडवांस देकर किराए पर लिए थे और बाद में फर्जी कागजात बनवाकर उनको बेंच दिया था।
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि आरोपित का नाम प्रवीण कुमार है, जो डाबरा दादरी का रहने वाला है। जबकि फरार आरोपित अवतार भाटी है जो मथुरापुर गांव का रहने वाला है। एसीपी ने बताया कि लोहा मंडी निवासी राहुल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रवीण कुमार ने उनके यहां से तीन ट्रैक्टर किराए पर लिए थे। जो उसने बेच दिए। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया कि वे लोग ठग हैं। वह और उसका साथी किराए पर ट्रैक्टर लेते हैं और उनके फाइनेंस के फर्जी कागजात बनाकर बेच देते हैं। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह ट्रैक्टर मालिकों को एक महीने का एडवांस कर देते हैं, ताकि उन पर शक न करें। पुलिस ने दूसरे आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली