कानपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। शिवरापुर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुरा में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में जा रही एक टेम्पो का अचानक संतुलन बिगड़ने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में टेम्पो चालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जल्दबाजी और लापरवाही के एवज में हुआ ये हादसा कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाइवे का है। जहां शिवरापुर के धमनी निवादा गांव का रहने वाला 27 वर्षीय धीरज नाम का युवक किराए की टेम्पो चलाकर आने परिवार का जीवकोपार्जन करता था। आज सुबह भी वह टेम्पो लेकर घर से निकला ही था लेकिन समय बचाने के एवज में उसने हाइवे पर विपरीत दिशा का चुनाव करते हुए टेम्पो को दौड़ाना शुरू कर दिया। तभी दरिया निवादा गांव के पास पहुचते ही उसकी टेम्पो बेकाबू होकर पलट गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत की बात तो यह रही कि जिस समय टेम्पो पलटी उस समय उसमें कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। राहगीरों की सूचना पर पहुँची शिवराजपुर पुलिस ने घायल अवस्था मे उसे शिवरापुर सीएचसी पहुचाया जहां जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की सूचना पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अभी तक महज कुछ महीनो में शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते कई बड़े हादसे हो चुके हैं। जिसे लेकर लगातार यातायात पुलिस रणनीति बनाकर इन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके वाहन चालक इन घटनाओं से कोई सबक नही ले रहे है। जिसके चलते आज फिर ये हादसा हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap