अररिया के तेगछिया में 23 से 29 अक्तूबर तक लगेगा आध्यात्मिक मेला

अररिया के तेगछिया में 23 से 29 अक्तूबर तक लगेगा आध्यात्मिक मेला

फारबिसगंज/अररिया, 22 अक्टूबर (हि.स.)।अररिया के तेगछिया गांव में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेला का आयोजन कल यानि 23 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक किया जायेगा. आयोजन समिति ने मंगलवार को बताया कि इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय ब्रह्माकुमारी माउंट आबू राजस्थान से वरिष्ठ भाई बीके करुणा, डॉ बनारसी भाई, मुंबई से राजयोगिनी दिव्या बहन, बॉलीवुड से जुड़े कलाकार गायक हरीश मायल, कोलकाता से गायिका अस्मिता आ रही हैं. वही, सात दिनों तक चलने वाली ये आध्यात्मिक दर्शन मेला का उद्घाटन सांसद प्रदीप कुमार सिंह, डीएम अनिल कुमार, एसपी अमित रंजन व फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी करेंगे।

रवीना टंडन ने वीडियो के माध्यम से लोगों को अररिया के तेगछिया गांव में आयोजित होने वाले द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेला में आने के लिए आमंत्रित किया है। इस सात दिन में ज्योर्तिलिंगम दर्शन के लिए लाखों लोगों के आने की संभावना है जिसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर