अलविदा तनाव में आध्यात्मिक उल्लास, जन्म उत्सव ने जगाई नई ऊर्जा
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

मीरजापुर, 27 मार्च (हि.स.)। महुवरिया स्थित जीआईसी ग्राउंड पर चल रहे ‘अलविदा तनाव’ कार्यक्रम के सातवें दिन आध्यात्मिकता और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। गुरुवार को ‘अलौकिक जन्म उत्सव’ का आयोजन हुआ, जिसमें दिव्यता और आनंद की झलक हर ओर दिखाई दी।
मुख्य वक्ता ब्रह्मकुमारी पूनम दीदी ने प्रजापिता ब्रह्मा के जीवन में घटित दिव्य अनुभवों की प्रेरणादायक कथा साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे साधारण गृहस्थ लेखराज कृपलानी को ईश्वरीय अनुभूति प्राप्त हुई और गीता के सत्य ज्ञान का प्रकटीकरण हुआ। इस आध्यात्मिक जागृति ने न केवल उनके जीवन को बदला बल्कि समाज में भी एक नई चेतना का संचार किया।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रहा ब्रह्मकुमारी प्रदीप द्वारा प्रस्तुत आध्यात्मिक गीत और नन्ही अनामी का भावनात्मक नृत्य, जिसने पूरे वातावरण को श्रद्धा और भक्ति से भर दिया। शिविर के प्रतिभागियों ने सतयुग के प्रथम राजकुमार-राजकुमारी, राधा और कृष्ण, जो आगे चलकर लक्ष्मी-नारायण बने, के दिव्य सान्निध्य में जन्मोत्सव का उल्लास मनाया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र, जिला होमगार्ड कमांडेंट वीके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक (आर्यावर्त बैंक) ओपी गुप्ता, विजय पांडेय, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील दुबे एवं विमला शंकर दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। पूरा माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्य स्पंदनों से सराबोर हो उठा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा