नेपाल में राजसंस्था की पुनर्बहाली के लिए राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने किया शक्ति प्रदर्शन

काठमांडू, 05 मार्च (हि.स.)। नेपाल में राजसंस्था की पुनर्बहाली की मांग को प्रमुख एजेंडा बना कर राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) ने बुधवार को काठमांडू में शक्ति प्रदर्शन किया है, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। शक्ति प्रदर्शन में शामिल लोगों ने राजसंस्था की पुनर्बहाली के पक्ष में नाराबाजी भी की। यह प्रदर्शन संसद भवन के इलाके से शुरू होकर राजदरबार तक किया गया।

नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह ने प्रजातंत्र दिवस पर जनता से समर्थन देने की अपील की थी, जिसके बाद आरपीपी ने पूरे देश में इस तरह का शक्ति प्रदर्शन किया है। इस रैली का नेतृत्व करते हुए आरपीपी के अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन ने कहा कि राजसंस्था की पुनर्बहाली के लिए इस तरह का जनदबाव आगे भी जारी रखा जाएगा। उनका कहना है कि जब तक वर्तमान राजा ज्ञानेन्द्र शाह को पुनः राजगद्दी पर नहीं बैठा दिया जाएगा तब तक उनकी पार्टी का आंदोलन चलता रहेगा।उन्होंने कहा कि नेपाल के लोगों ने कभी भी राजसंस्था के संपूर्ण उन्मूलन के लिए आंदोलन नहीं किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम देशों की फंडिंग के कारण इस देश की पहचान रही राजसंस्था को खत्म करके देश में गणतंत्र की स्थापना की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर