वाशिंगटन पोस्ट की मालदीव से जुड़ी रिपोर्ट पर भारत ने कहा- अखबार और रिपोर्टर विश्वसनीय नहीं 

नई दिल्ली, 3 जनवरी (हि.स.)। भारत ने शुक्रवार को उन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें मालदीप में भारत के हस्तक्षेप का आरोप लगाया गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार और रिपोर्टर भारत के प्रति एक बाध्यकारी शत्रुता रखते हैं। उनकी गतिविधियों में एक पैटर्न दिखाई देता है। उनकी विश्वसनीयता का आकलन स्वयं मीडिया कर सकता है। वहीं हमारा स्पष्ट कहना है कि मीडिया रिपोर्ट में कोई विश्वसनीयता नहीं है।

वहीं पाकिस्तान में टारगेट किलिंग के अखबार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बारे में अमेरिका की विदेश मंत्री रहीं हिलेरी क्लिंटन ने आतंकवाद के संबंध में कहा था, “आप अपने पिछवाड़े में साँप पाल कर यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे केवल आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे।”

वहीं पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार के एक हाथ से ताली नहीं बजती वाले बयान पर प्रवक्ता ने एक बार फिर दोहराया कि सीमा पर आतंकवाद के रहते बातचीत संभव नहीं है। डार ने इस बात पर जोर दिया था कि भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आपसी इच्छाशक्ति की आवश्यकता है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर